Australian Open 2021: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का रिकॉर्ड 24वीं बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया. सेरेना को विश्व की नंबर-3 जापान की नाओमी ओसाका के खिलाफ वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हरा दिया. सेरेना को ओसाका के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. सेरेना विलियम्स हार के बाद रिटायरमेंट के सवाल पर भावुक हो गईं और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही छोड़ दिया.


यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन से विदाई का संकेत है. सेरेना विलियम्स इस सवाल पर बेहद भावुक हो गईं और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से चली गईं. सेरेना ने हालांकि पहले कहा था कि वह अपने विदाई के बारे में किसी को नहीं बताएंगी.


सेरेना ने मानी अपनी गलती


इससे पहले सेरेना विलियम्स ने मैच में अपनी गलतियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता. मेरा काम हो गया है." सेरेना ने कहा कि ओसाका और उनके बीच फर्क सिर्फ उन गलतियों का था जो उन्होंने मैच में की. सेरेना ने कहा, "हम दोनों के बीच फर्क भूल का था. मैंने कई गलतियां की. मेरे पास अवसर था लेकिन मैं गलतियां करती रही."


उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने टूर्नामेंट में अच्छे हिट लगाए. लेकिन नहीं पता कैसे मैंने इस मुकाबले में इतनी गलतियां की. यह काफी आसान गलतियां थी." सेरेना ने बाद में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों का धन्यवाद दिया.


ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना विलियम्स का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में नाओमी ने हराया