ऑस्ट्रेलियन ओपन के टिकटों की बिक्री आज से शुरू, 8 फरवरी से शुरू होगा नए साल का पहला ग्रैंड स्लैम
साल 2021 के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी में होने वाला है. इसके लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है. टेनिस संघ एटीपी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए तारिखों का एलान कर दिया है.
नए साल को शुरू होने में अब काफी कम समय रह गया है. वहीं आने वाले समय में खेलों लेकर कई तरह की तैयारियां शुरु हो गई हैं. आने वाले नए साल का पहला ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट फरवरी में होने जा रहा है. जिसके लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है. टेनिस संघ एटीपी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए तारिखों का एलान कर दिया है.
8 फरवरी से होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज
नए साल में आठ फरवरी से साल के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट 21 फरवरी तक खेला जाएगा. जिसके लिए पुरुषों का क्वालीफाईंग इवेंट का आयोजन 10 से 13 जनवरी के बीच दोहा में किया जाएगा. इसके बाद यहां चुने गए खिलाड़ियों को मेलबर्न में 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा.
ऐतिहासिक होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी में कराना पड़ रहा है. इससे पहले इसे जनवरी में आयोजित किया जाने वाला था. इसे लेकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के डायरेक्टर क्रैग टिले का कहना है कि इस बार का टूर्नामेंट काफी ऐतिहासिक होगा. उनका कहना है कि ऐया 100 साल में पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन फरवरी में होगा.
ऑनलाइन हो रही टिकट बिक्री
मेलबर्न में क्वारंटीन समय पूरा होने के बाद यह खिलाड़ी 12 टीमों के एटीपी कप में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट और एटीपी 250 टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा. ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट की टिकट पाने के लिए टेनिस फैंस टिकटमास्टर डॉट कॉम डॉट एयू से ऑनलाइन माध्यम से टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः BCCI और RCB ने दी यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की बधाई, कल ही बंधे हैं विवाह के बंधन में
AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को दी ये खास सलाह