गेंद पर हैंड सैनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को किया गया सस्पेंड
मैच की पहली पारी में क्लेडन ने इस काम को अंजाम दिया था वो उस दौरान तीन विकेट भी ले चुके थे.
![गेंद पर हैंड सैनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को किया गया सस्पेंड Australian pacer suspended after applying hand sanitizer to ball गेंद पर हैंड सैनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को किया गया सस्पेंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/07034940/BALL-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तेज गेंदबाज मिच क्लेडन को इंग्लिश काउंटी क्लब ससेक्स ने पिछले महीने मिडिलसेक्स के खिलाफ बॉब विलिस ट्रॉफी मैच के दौरान क्रिकेट बॉल पर हैंड सैनिटाइजर लगाने के लिए निलंबित कर दिया था. 37 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अब सरे के खिलाफ ससेक्स के अगले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगा.
ससेक्स ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि, मिच क्लेडन को हमने सस्पेंड कर दिया है क्योंकि उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ गेंद पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया था और हम इसपर आगे अब कुछ नहीं कहना चाहते.
मैच की पहली पारी में क्लेडन ने इस काम को अंजाम दिया था वो उस दौरान तीन विकेट भी ले चुके थे. बता दें कि कोरोना काल के चलते आईसीसी ने नए निमय इसी साल बनाए जहां मैच पर लार के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक है.
क्लेडॉन एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 112 प्रथम श्रेणी मैच, 110 लिस्ट-ए मैच और 147 टी 20 खेले हैं. उनके 310 एफसी विकेट हैं, जिसमें 11 पांच विकेट-हॉल और नौ 10-फोर्स शामिल हैं. लिस्ट ए और टी 20 में, क्लेडन के क्रमशः 138 और 159 विकेट हैं. इस निलंबन के कारण यह अनुभवी तेज गेंदबाज सरे के खिलाफ टीम के अगले बॉब विलिस ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)