एडिलेड: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रहे टीम के ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.

फिंच ने लगातार दो वनडे में मैचों में शतक लगाया था. मेलबर्न में खेले गए पहले मैच में फिंच ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 106 रन बनाए थे जबकि तीसरे मैच में उन्होंने 62 रनों की पारी खेली. पांचवे और आखिरी वनडे में डॉक्टर्स की रिपोर्ट के बाद फिंच के खेलने पर फैसला लिया जाएगा.

फिंच के बाहर होने से टीम में ट्रेविस हेड की वापसी हो सकती है जिन्हें तीसरे मैच में टीम से बाहर कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया पांच वनडे मैचों की सीरीज में 0-3 से सीरीज पहले ही गंवा चुका है.

टीम :

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन, झाए रिचर्ड्सन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, कैमरून व्हाइट, एडम जाम्पा.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरैन, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.