ब्रिस्बेन: पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर यह लगातार दूसरी जीत है.

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी. टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (35) और एरॉन फिंच (106) के बीच पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई.

फिंच के शानदार शतक के दमपर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 270 रन बनाए. फिंच ने 114 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाया.

इसके साथ ही फिंच वनडे में सबसे तेज 10 शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. फिंच से पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था. फिंच ने 83 पारियों में अपने वनडे करियर के 10 शतक पूरे किए हैं, वहीं वॉर्नर ने 85 पारियों में किया था.

इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक जोए रूट और राशिद ने दो-दो विकेट लिए, वहीं क्रिस वोक्स, प्लंकट, मोइन अली को एक-एक सफलता मिली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जेसन रॉय सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टॉ (60) और एलेक्स (57) की 117 रनों की शतकीय साझेदारी से टीम ने अपनी लय हासिल की. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक मिचेल स्टॉर्क ने चार विकेट लिए वहीं रिचर्डसन को दो सफलता हासिल हुई.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच सिडनी में 21 जनवरी को खेला जाएगा.