AUSW vs INDW HIGHLIGHTS: भारत को 85 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 5वीं बार वर्ल्ड कप खिताब पर किया कब्जा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 85 रनों से हराकर 5वीं बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा कर लिया है. पूरी टीम मात्र 99 रनों पर आउट हो गई. टॉप ऑर्डर का एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Mar 2020 04:24 PM
ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को 85 रनों से हराकर वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा कर लिया है. यहां टीम इंडिया की पूरी टीम 19.1 ओवरों में 99 रन ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 5वीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया है.
97 पर टीम इंडिया ने गंवाए 9 विकेट. ऑस्ट्रेलिया अपना 5वां वर्ल्ड कप खिताब जीतने से मात्र 1 विकेट दूर
ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां अपना 5वां वर्ल्ड कप खिताब जीतने से सिर्फ 2 विकेट दूर है. भारत ने यहां 8 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं. टीम क अभी भी 13 गेंदों में 88 रनों की जरूरत है.
88 पर टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा दिए हैं. यहां दीप्ति शर्मा भी 33 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है. भारत को 23 गेंदों में 96 रन और बनाने हैं.
15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है यहां टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं. टीम को अभी भी 102 रनों की जरूरत है. टीम के पास अब सिर्फ 5 विकेट और बाकी है.
टीम इंडिया यहां हार के करीब है. टीम के लगातार विकेट गिर रहे हैं. 58 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. क्रीज पर अब रिचा और दीप्ति बल्लेबाज कर रही हैं.
10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और यहां टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं. टीम को अभी भी जीत के लिए 134 रन बनाने हैं. दीप्ति और वेदा अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.
यहां टॉप 4 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अब क्रीज पर टीम इंडिया के लिए वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा आई हैं. यहां टीम ने 4 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. मैच में बस अब 12 ओवरों का खेल बाकी है.
टीम इंडिया की यहां अभी तक की टूर्नामेंट की सबसे खराब शुरूआत हुई है. 30 रनों पर ही टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. टीम की कप्तान हरमनप्रीत भी आउट होकर वापस जा चुकी हैं.
टीम इंडिया की बेहद खराब शुरूआत 22 रनों पर ही टीम ने टॉप 3 विकेट गंवाए. मंधाना भी लौटी पवेलियन.
टीम इंडिया के लिए यहां फाइनल में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. पहले ओवर में शेफाली और दूसरे ओवर में जेमिमा रॉड्रिग्स के विकेट गिरने के बाद टीम अब दबाव में आ चुकी है. यहां टीम के लिए एक और बुरी खबर है. टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया के हेलमेट पर लगने के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.
टीम इंडिया को यहां पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. टूर्नामेंट की स्टार और टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी शेफाली वर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गई.
टीम इंडिया के लिए बेहद खराब शुरूआत हुई है. 185 रनों को चेस करने उतरी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी शेफाली और मंधाना में से शेफाली अपना विकेट गंवा चुकी है वो 0 रन पर पवेलियन लौट गईं.
ऑस्ट्रेलिया ने यहां 20 ओवरों में भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा है. दीप्ति शर्मा का स्पेल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे महंगा स्पेल साबित हुआ है. टीम इंडिया के गेंदबाज यहां सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए.
पूनम यादव को यहां अब जाकर एक विकेट मिला है. टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के यहां सिर्फ 4 विकेट ही गिरा पाए हैं. खेल में बस एक ओवर का मैच बाकी है.
ऑस्ट्रेलिया को यहां तीन झटके लग चुके हैं लेकिन टीम अभी भी बड़े स्कोर के करीब है. 18 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने यहां 3 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज हिली ने पहले टीम के लिए 75 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओपनर बल्लेबाज मूनी ने भी अब अपना अर्धशतक जमा लिया है. यहां टीम ने 15 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं.
एलिसा हिली ने फाइनल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड. वो दुनिया की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने वर्ल्ड टी20 फाइनल में सबसे ज्यादा रन यानी की 75 रन बनाए हैं. ये किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक स्कोर है.
टीम इंडिया को यहां राधा यादव ने दिलाई पहली सफलता. 115 रनों के स्कोर पर एलिसा हिली 75 रन बनाकर लौटी पवेलियन. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 1 विकेट के नुकसान पर 11 ओवरों में 115 रन बना लिए हैं.
शिखा पांडे के एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने जड़ दिए 23 रन. इस मैच का सबसे महंगा ओवर अब तक. टीम इंडिया की गेंदबाजी यहां पूरी तरह फेल दिख रही है. भारतीय गेंदबाज अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं.
10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए हैं. दोनों ओपनर्स अभी भी क्रीज पर मौजूद है.
भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में स्पिनर पूनम यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे लेकिन यहां अब तक वो एक भी विकेट नहीं ले पाई हैं.
9 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक भी विकेट भारतीय गेंदबाज लेने में सफल नहीं हो पाए हैं. हीली और मूनी लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 9 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 79 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज एलिसा हिली ने टी20 में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं. दोनों ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत दी है.
ऑस्ट्रेलिया टीम की दोनों ओपनर टीम इंडिया के गेंदबाजों पर लगातार अटैक कर रही हैं. यहां हीली और मूनी ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं.
दीप्ति शर्मा को पहला ओवर करने के लिए दिया गया है और यहां ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज हीली ने पहले ही गेंद पर चौका जड़ ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत दी है.
आज टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा कि, ''हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं लेकिन अगर हमें चेस करने को मिला है तो हम चेस करेंगे और यहां पूरे टूर्नामेंट में हमारे गेंदबाजों ने कमाल किया है. ऐसे में हम आत्मविश्वास से भरपूर हैं.''
पहला पॉवरप्ले खत्म हो चुका है और यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन शुरूआत दी है. टीम की ओपनर्स हीली और मूनी ने टीम के लिए 6 ओवरों में 50 से ऊपर रन बना दिए हैं. टीम इंडिया की गेंदबाजी कारगार साबित नहीं हो पा रही है.
पिच रिपोर्ट: इयान बिशॉप का कहना है कि सीमर्स को यहां काफी मदद मिलेगी तो वहीं नासिर हुसैन का मानना है कि बल्लेबाजों को काफी आसान होगा खेलने में.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर, रशेल हेन्स, निकोला कैरी, डेलिसा किमिंसी, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वरहम और मेगन स्कट.
टीम इंडिया प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया(विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़.
दोनों टीमें टॉस के लिए पहुंच चुकी है और यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया यहां गेंदबाजी कर रही है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अब तक 19 मैच खेले हैं. इसमें 6 जीते, जबकि 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में भी 4 मुकाबले हुए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 2 जीते और इतने ही मैच हारे हैं.
टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शुरुआती तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रन से मात दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा लीग मैच भारतीय टीम 3 रन से जीती.

बैकग्राउंड

IND vs AUS T20 HIGHLIGHTS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले में यहां टीम इंडिया को हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 85 रनों से हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5वीं बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया है. टीम इंडिया यहां 99 रनों पर आउट हो गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीप्ति शर्मा ने बनाए जो 33 रन थे. 




- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.