लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान अजहर अली का मानना है कि टीम प्रबंधन को इंग्लैंड की परिस्थितियों का बेहतर अनुभव है और इससे उन्हें आगामी सीरीज़ में मदद मिलेगी. पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 30 जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा. इसके बाद दोनों टीमें 29 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी. मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शके के बीच खेले जाएंगे.


अजहर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा, "जहां तक अनुभव की बात है तो मुझे नहीं लगता है कि हमें कोई परेशानी है."


उन्होंने आगे कहा, "मिस्बाह भाई सात साल तक टीम के कप्तान रहे हैं. यूनिस भाई भी कप्तान रहे हैं. उन्हें दुनिया में कहीं भी खेलने का अनुभव है. अनुभवी वकार यूनिस भाई और मुश्ताक अहमद भाई, किसी भी गेंदबाज से कहीं ज्यादा अनुभव है."


अन्य देशों की टीम प्रबंधन से बेहतर है पाकिस्तान टीम प्रबंधन- अजहर


अजहर ने आगे कहा कि कोच मिस्बाह और उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है, इसलिए उनके पास इंग्लैंड में खेलने का बेहतर अनुभव है.


अजहर ने कहा कि हम सबने काफी काउंटी क्रिकेट खेली है, इसलिए हम परिस्थितियों से अच्छी तरह से अवगत हैं. मेरा मानना है कि हमारा टीम प्रबंधन, अन्य देशों की टीम प्रबंधन से बेहतर है और हमें उम्मीद है कि आगामी सीरीज के दौरान टीम को इसका फायदा मिलेगा.


यह भी पढ़ें- 


तो ये है भारतीय कप्तान विराट कोहली की सक्सेस का राज, हर किसी को जानना चाहिए


राहुल द्रविड़ की वजह से इस भारतीय क्रिकेटर की जिंदगी में आया है बड़ा बदलाव, अब हुआ खुलासा