Eng vs Pak: ICC टेस्ट चैंपियनशिप में ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने बाबर आज़म
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर ने टेस्ट क्रिकेट का अपना 14वां अर्धशतक जड़ा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बाबर 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
मैनचेस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बाबर आजम ने पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबार दिया. सिर्फ 43 रनों के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद बाबर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन बनाए. इसके साथ ही बाबर 2018 से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (67.95) औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए.
टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं बाबर
ICC टेस्ट चैंपियनशिप में बाबर के नाम छठे मैच में 114.00 की औसत से 684 रन हो गए हैं. इस दौरान बाबर के बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. टेस्ट चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले बाबर पहले बल्लेबाज़ हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में अब बाबर के नाम 27* मैच में 46.80 की औसत से 1,919 रन हो गए हैं. टेस्ट में बाबर के नाम पांच शतक और 14 अर्धशतक हैं.
Babar Azam (111.16) is the only batsman with an average over 100 in ICC World Test Championship. #EngvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) August 5, 2020
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में पहले दिन हुआ सिर्फ 49 ओवर का खेल
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में खराब मौसम और बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 49 ओवर का ही खेल हो सका. इस दौरान पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए. बाबर आज़म 69 और शान मसूद 46 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
Since the start of 2018, Babar Azam has scored 1,427 Test runs at 67.95. Nobody in world cricket has scored more Test runs at a higher average than Babar in that time.#ENGvPAK pic.twitter.com/u6isJfCq2o
— Wisden India (@WisdenIndia) August 5, 2020
यह भी पढ़ें-
Eng vs Pak 1st test: बाबर और मसूद ने पाक को संभाला, पहले दिन हुआ सिर्फ 49 ओवर का खेल