पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख्तर का मानना ​​है कि बाबर आज़म और विराट कोहली दोनों अपने करियर में कई और ’विश्व रिकॉर्ड’ हासिल करेंगे. बाबर, जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था, और भारत के कप्तान कोहली, इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से हैं. कोहली के तीनों प्रारूपों में 50 से ऊपर का औसत है, बाबर का टेस्ट में औसत 54.2 है तो वहीं वनडे में 45.1 है.


ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उनकी देश की वनडे टीम के नए कप्तान बाबर आजम का लक्ष्य विराट कोहली और केन विलियम्सन द्वारा तय किए गए पैमाने तक पहुंचना है.


भारतीय टीम के कप्तान कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. अख्तर ने कहा है कि आजम ने अपनी नजरें इन महान खिलाड़ियों के साथ खड़े होने पर टिका ली हैं.


मेट्रो डॉट को डॉट यूके ने अख्तर के हवाले से लिखा है, "बाबर आजम काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने कोहली, रूट, विलियम्सन के साथ खड़े होने का लक्ष्य बना लिया है."


अख्तर ने हालांकि कहा है कि कोहली और बाबर की तुलना नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "कोहली और आजम दोनों शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों की तुलना करना सही नहीं है क्योंकि पाकिस्तान भारत की अपेक्षा कम टेस्ट और वनडे खेलती है." उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों खिलाड़ी आनेवाले समय में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं लेकिन फिलहाल दोनों की तुलना सही नहीं है.


शोएब ने आगे कहा कि अगर भविष्य में बाबर को मुझसे कोई मदद चाहिए होगी तो मैं उसे मदद देने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.