पाकिस्तान टेस्ट टीम के भी कप्तान बने बाबर आज़म, PCB ने अजहर अली को हटाया
अजहर अली के स्थान पर बाबर आजम को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. बाबर पाकिस्तान की वनडे और टी-20 के कप्तान पहले से ही हैं.
लाहौर: पाकिस्तान ने मंगलवार को अजहर अली के स्थान पर बाबर आजम को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. बाबर पाकिस्तान की वनडे और टी-20 के कप्तान पहले से ही हैं. वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे. दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 26-30 दिसंबर को माउंट माउंगनुई और दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में तीन-सात जनवरी के बीच खेला जाएगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने मंगलवार शाम को अजहर के साथ मुलाकात करने के बाद इस बात की पुष्टि की. अजहर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी की थी.
JUST IN: Babar Azam has been appointed as Pakistan Test captain ????????
He is now skipper in all three formats ???? pic.twitter.com/wlbvKe3K1P — ICC (@ICC) November 10, 2020
मनी ने कहा, "बाबर आजम को काफी कम उम्र में ही भविष्य के कप्तान के तौर पर पहचान लिया गया था. उन्हें तैयार करने क्रम में उन्हें वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. उन्होंने इस बात को साबित किया है कि वह कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं."
Time to update your bio, Babar? ???? pic.twitter.com/cpZi1EkfUE
— ICC (@ICC) November 10, 2020
मनी ने कहा कि बाबर को कप्तान नियुक्त करने का फैसला टीम के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है. मनी ने कहा, "हम भविष्य की तरफ देख रहे हैं. यह हमारे लिए सही है कि अब हम उन्हें कप्तान नियुक्त करें."