Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहुंची पूर्व रेसलर और बीजेपी लीडर बबीता फोगाट, बोलीं- 'WFI अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाना चाहिए'
Geeta Phogat and Babita Phogat: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को गीता और बबीता फोगाट का समर्थन मिला है.
Protest Against Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दो दिनों से भारतीय महिला और पुरुष पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे कई बड़े पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. इन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए हैं. पूर्व रेसलर और भाजपा नेता बबीता फोगाट सरकार की ओर से प्रदर्शनकारी रेसलर्स से बातचीत करने जंतर-मंतर पहुंची. यहां उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
बबीता फोगाट ने कहा है, 'मैंने उन्हें (प्रदर्शनकारी रेसलर्स) आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ हैं. मैं कोशिश करूंगी कि आज ही यह मामला सुलझाया जा सके.' इस दौरान जब बृजभूषण पर लगे यौन उत्पीड़ने के आरोप से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा है तो बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त किया जाना चाहिए.
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स की तीन बार की पदक विजेता बबीता फोगाट ने ट्वीट किया था, 'कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूं. मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूं कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूंगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा. मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूं.' बबीता ने यह भी लिखा है कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी.
कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूँ। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूँगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा।
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) January 19, 2023
गीता फोगाट ने भी किया रेसलर्स का सपोर्ट
कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट रहीं गीता फोगाट ने भी रेसलर्स का सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'हमारे देश के पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया है WFI में जो खिलाड़ियों के साथ होता है उस सच को सामने लाने का और हम सब देशवासियों का फर्ज बनता है इस सच की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ देने और उनको न्याय दिलाने का.'
हमारे देश के पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया है WFI में जो खिलाड़ियों के साथ होता है उस सच को सामने लाने का ओर हम सब देशवासियों का फ़र्ज़ बनता है इस सच की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ देने का ओर उनको न्याय दिलाने का 🙏🏽🙏🏽
— geeta phogat (@geeta_phogat) January 19, 2023
बृजभूषण पर लगे हैं कई आरोप
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को बृजभूषण पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था, 'WFI अध्यक्ष ने कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया है. मैं आज यह कह रही हूं लेकिन मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं. यहां मेरे साथ जो महिला पहलवान बैठी हुई हैं, उनमें से भी कुछ इस छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं. हम हमारे लिए नहीं लड़ रहे, हम कुश्ती को बचान के लिए लड़ रहे हैं.'
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बृजभूषण और भारतीय कुश्ती महासंघ पर और भी कई आरोप लगाए थे. इन्होंने कहा था, पहलवानों को स्पॉन्सर्स से कोई मदद नहीं मिलती. जो फाइनेंशियल मदद पहलवानों तक पहुंचनी चाहिए, वह उन तक नहीं पहुंच पाती. भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ काफी पहले से विरोध होता रहा है लेकिन जो भी रेसलर्स विरोध करते हैं, उन्हें टॉर्चर किया जाता है. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोल पाता. बृजभूषण शरण सिंह चार बार के सांसद रह चुके हैं. वह काफी शक्तिशाली हैं. जब भी उनके खिलाफ कोई शिकायत होती है तो शिकायतकर्ता को जाने से मारने की धमकी मिलती है.
यह भी पढ़ें...