'दंगल गर्ल' बबीता फोगाट इन दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने की मांग की है. बबीता फोगाट ने कहा है कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर रखा जाना चाहिए.
बबीता ने ट्वीट किया, ''खेल से जुड़े पुरस्कार किसी महान या सम्मानित खिलाड़ी के नाम पर होने चाहिए और किसी राजनेता के नाम पर नहीं.'' बबीता फोगाट ने इसे एक सुझाव की तरह पेश करने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, ''राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर किसी खिलाड़ी के नाम पर रखने के सुझाव आपको कैसा लगा.''
बबीता फोगाट पुरस्कार के नाम को खिलाड़ी के नाम पर रखना ज्यादा बेहतर मानती हैं बबीता फोगाट ने कहा, ''खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. इसकी जगह यह किसी खिलाड़ी के नाम पर होता तो अधिक उपयुक्त होता.''
स्टार रेसलर ने कहा कि नाम बदलने पर खिलाड़ी पुरस्कार लेते हुए ज्यादा गौरवांवित होंगे. उन्होंने कहा, ''हमारे देश में इतने सारे ओलंपिक और विश्व चैंपियन हैं और खिलाड़ी भी पुरस्कार लेते हुए अधिक गौरवांवित और प्रेरित महसूस करेंगे अगर ये किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर होगा.''
बबीता फोगाट खुद भी राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित रही हैं. बता दें कि खेल रत्न देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है और इसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है.
IPL 13 को आर अश्विन ने बताया प्रयोगशाला, कहा- इस तरीके से करेंगे खुद को बेहतर