बिशन सिंह बेदी की बाइपास सर्जरी की गई, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की कुछ दिन पहले शहर के एक अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गई और अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
![बिशन सिंह बेदी की बाइपास सर्जरी की गई, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी Badi spinner Bedi underwent bypass surgery may soon be discharged from hospital बिशन सिंह बेदी की बाइपास सर्जरी की गई, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23150353/pjimage-76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की कुछ दिन पहले शहर के एक अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गई और अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी व्यक्ति के अनुसार 74 वर्षीय बेदी का दो-तीन दिन पहले आपरेशन किया गया और उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मुझे पता है कि उन्हें हृदय संबंधी कुछ परेशानियां थी और चिकित्सकों की सलाह पर दो-तीन दिन पहले उनकी बाइपास सर्जरी की गई’’
जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
उन्होंने कहा, ‘‘वह अभी ठीक है और सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उम्मीद है कि उन्हें अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाएगी’’ बायें हाथ के स्पिनर बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट और 10 वनडे में भाग लिया और क्रमश: 266 और सात विकेट लिये.
पिछले साल दिसंबर में दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने के फैसले का विरोध करने के कारण वह चर्चा में आये थे. उन्होंने स्टेडियम की दर्शक दीर्घा से अपना नाम नहीं हटाने की स्थिति में डीडीसीए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें.
श्रीलंका के बल्लेबाज Upul Tharanga ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
India vs England: इंग्लैंड को शिकस्त दे सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)