Badminton Asia Championships: पीवी सिंधु के आगे ढही 'चीन की दीवार', सेमीफाइनल में पहुंच पदक किया पक्का
PV Sindhu ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (Badminton Asia Championship) के महिला एकल सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने रोमांचल मुकाबले में चीन की हि बिंग जियाओ को हराया.
![Badminton Asia Championships: पीवी सिंधु के आगे ढही 'चीन की दीवार', सेमीफाइनल में पहुंच पदक किया पक्का Badminton Asia Championships: PV Sindhu beats He Bing Jiao, reaches Asian Championships semifinal Badminton Asia Championships: पीवी सिंधु के आगे ढही 'चीन की दीवार', सेमीफाइनल में पहुंच पदक किया पक्का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/b4ec289d8912236567669b9a9e936ccc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badminton Asia Championships: ओलिंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (Badminton Asia Championship) के महिला एकल सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने रोमांचल मुकाबले में चीन की हि बिंग जियाओ को हराया. इस जीत के साथ थी उन्होंने खुद के लिए एक पदक पक्का कर लिया है. बता दें कि ये टूर्नामेंट कोरोना महामारी की वजह से दो साल के बाद खेला जा रहा है.
पदक किया पक्का
चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 2014 गिमचियोन चरण में कांस्य पदक अपने नाम किया था. वहीं, आज के मैच में उन्होंने एक घंटे 16 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की खिलाड़ी को 21-9, 13-21, 21-19 से मात दे दी. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का इस मैच पहले बिंग जियाओ के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 7-9 था.
इस मैच में सिंधु ने पहले ही गेम में 11-2 की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद उन्होंने इस गेम को जीत कर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली थी. हालांकि दूसरे गेम में बिंग जियाओ नी शानदार वापसी की और 19-12 की बढ़त बनाकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली.
फाइनल गेम में मैच किया अपने नाम
निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ी 2-2 की बराबरी पर थे. लेकिन सिंधु ने अपने क्रास-कोर्ट स्मैश से अंक जुटाये और अंतिम गेम में ब्रेक तक 11-5 से आगे रही. ब्रेक के बाद बिंग जियाओ ने वापसी की और सिंधु की बढ़त को कम कर लिया. इस समय सिंधु 15-9 से गेम में आगे चल रही थी. हालांकि लय खोने की वजह से ये गेम एक समय 16-15 तक पहुंच गया था. जिसक बाद सिंधु ने गेम में वापसी की और चार मैच प्वाइंट हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें...
KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में हासिल की जीत, कोलकाता को 4 विकेट से हराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)