कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद पहली बार मैदान में उतरेंगी पीवी सिंधु और सायना नेहवाल, BAI ने की टीम की घोषणा
आगामी ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. BAI ने थाईलैंड और एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के लिए आठ सदस्यीय चीम का चुनाव किया है. इसमें पीवी सिंधु और सायना नेहवाल को भी शामिल किया गया है.
नई दिल्लीः आगामी ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने सोमवार को आठ आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एक मजबूत आठ सदस्यीय टीम की घोषणा की है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लंबे समय से यह खेल प्रभावित था. वहीं अब फैंस भारत के शीर्ष शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को एक्शन में देखा पाएंगे.
BAI ने की टीम की घोषणा
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ओलंपिक की तैयारियों को एक नया आयाम देने के लिए पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, सतविकसाईराज रैंकिरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की टीम का चयन किया है.
जनवरी में होंगे तीन प्रतियोगिता
यह टीम अगले साल 12 से 17 जनवरी तक योनेक्स थाईलैंड ओपन के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. BAI की चयनित टीम योनेक्स थाईलैंड ओपन के बाद 19 से 24 जनवरी तक टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27-31 जनवरी के बीच प्रतिष्ठित एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में हिस्सा लेगी.
लंबे समय बाद मैदान में होंगे भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि भारतीय बैडमिंटन टीम लंबे समय बाद मैदान पर उतरने जा रही है. इस साल मार्च में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद खेल जगत में खलबली मच गई थी. जिसके कारण कई टूर्नामेंट रद्द या स्थगित हो गए. ऐसा पहली बार होगा जब श्रीकांत के अलावा शीर्ष भारतीय खिलाड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
BAI को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
BAI के महासचिव अजय सिंघानिया का कहना है कि 'हम मैदान पर बैडमिंटन प्लेयर की वापसी से काफी खुश हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रौशन करेंगे. हमारो अधिकांश खिलाड़ियों ने बीते 7-8 महीनों में कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेला है.'
इसे भी पढ़ेंः Aus v Ind: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कैफ ने किया ट्वीट, हरभजन सिंह ने 'अंग्रेजी' को लेकर किया ट्रोल
Aus v Ind 2nd Test: गावस्कर बोले- पृथ्वी की जगह केएल राहुल करें पारी का आगाज