Vinesh Phogat: राहुल गांधी से मिले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, सामने आई बड़ी जानकारी!
Rahul Gandhi: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर के बाद लगातार कयासों का दौर जारी है.
Bajrang Punia-Vinesh Phogat Meets Rahul Gandhi: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिले. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और राहुल गांधी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर के बाद लगातार कयासों का दौर जारी है. दरअसल, दोनों पहलवानों ने चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की. अब ऐसी अटकलें तेज हो गईं है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
बताते चलें कि पिछले तकरीबन 1 साल से भारतीय पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया विरोध प्रदर्शन के बड़े चेहरों में शामिल रहे हैं. दरअसल, भारत के कई महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के तत्कालीन अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. बहरहाल, इन पहलवानों की नाराजगी बीजेपी के खिलाफ साफ नजर आ रही है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा था. दरअसल, विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में अपनी जगह बनाई. इस तरह विनेश फोगाट का कम से कम सिल्वर मेडल जीतना तय माना जा रहा था, लेकिन इस भारतीय महिला पहलवान को खाली हाथ लौटना पड़ा. विनेश फोगाट का भार महज 10 ग्राम अधिक हो गया, जिसके बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया. हालांकि, विनेश फोगाट ने अयोग्य घोषित होने के बाद संबंधित कोर्ट में अपनी की, लेकिन अपील को खारिज कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-