Wrestlers Protest: सरकार के साथ बैठक के बाद पहलवान बजरंग पुनिया बोले, 'हमें बृजभूषण का इस्तीफा चाहिए, फेडरेशन को भंग किया जाए'
Bajrang Punia: भारत के पहलवान बजरंग पुनिया और खेल मंत्रालय के बीच बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद पहलवान पुनिया ने कहा कि हम संतुष्ट हैं.
Bajrang Punia WFI: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और केंद्रीय खेल मंत्रालय के बीच बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी. पत्रकारों के साथ बातचीत में बजरंग ने साफ तौर पर कहा कि हम सिर्फ WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण का इस्तीफा नहीं चाहते हैं. हम चाहते हैं कि फेडरेशन को भंग किया जाए अगर सिर्फ इस्तीफा होगा तो यह फिर से अपने आदमी बिठा देंगे.
बजरंग ने फेडरेशन भंग करने की मांग की
भारत के पहलवानों और खेल मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है. पहलवानों की ओर से चार लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था. जिसमें बजरंग पुनिया भी शामिल थे. इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग पुनिया ने कहा कि ‘हमारे साथ रेस्लिंग का पूरा हब बैठा हुआ है और अपने भविष्य के लिए सब लड़ रहे हैं. हमारे पास सबूत के साथ पांच से छह लड़कियां है, जिनके आरोप है. अगर हमारी बातों पर सुनवाई नहीं होगी तो हम पुलिस का सहारा भी लेंगे और केस भी दर्ज करेंगे. हम सिर्फ इस्तीफा नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि फेडरेशन को भंग किया जाए अगर सिर्फ इस्तीफा होगा तो यह फिर से अपने आदमी बिठा देंगे’.
विनेश ने कहा- ‘हमें मजबूर किया गया तो...’
वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट ने कहा कि ‘हमारा दुर्भाग्य है कि अभी तक संतुष्ट जवाब नहीं मिला है. हमें मजबूत नहीं किया जाए सामने आने के लिए. हमें अगर मजबूर किया गया तो यह देश का दुर्भाग्य होगा कि पीड़ित लड़कियां मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखेंगी. पीएम से उम्मीद है कि इतना मजबूर ना किया जाए कि खिलाड़ियों के लिए काला दिन देखना पड़े. बात अध्यक्ष जी के इस्तीफे की नहीं है. उनका इस्तीफा तो हम लेकर ही रहेंगे. हम उन्हें जेल भी भिजवा कर रहेंगे. अध्यक्ष जी मेरे सामने आकर आंखों में आंखें डालकर बोल दें कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. शोषण की वजह से आज यूपी की महिला खिलाड़ियों की कुश्ती खत्म हो गई. अब इनकी नजर महाराष्ट्र और केरल की लड़कियों पर है'.
कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगा है यौन उत्पीड़न का आरोप
गौरतलब है कि पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. विनेश फोगाट का आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया है. विनेश ने यह भी कहा कि उन्होंने इससे परेशान होकर आत्महत्या तक करने का सोचा था. इन आरोपों के बाद से कई पहलान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. वे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
धरने में शामिल हैं ये पहलवान
बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, रवि दहिया, दीपक पुनिया, आशु मलिक, साक्षी मलिक, सतवर्त काद्यान, अंतिम पंघाल, सुमित, सुरजीत मान, सितंदर मोखरिया, संगीता फोगट, सरिता मोर, सोनम मलिक, महावीर फोगाट, सत्य राणा और कुलदीप मलिक.
यह भी पढ़ें: