(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डोप टेस्ट के विवाद पर आया बजरंग पूनिया का बयान, NADA पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- सैंपल के लिए...
Bajrang Punia: बजरंग पूनिया को लेकर पहले सामने आई रिपोर्ट में बताया गया था कि उन्होंने डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इंकार कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने इस विवाद पर खुद बयान दिया है.
Bajrang Punia Reaction On Dope Test Controversy: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट विवाद पर बड़ा बयान दिया है. बजरंग का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (National Anti Doping Agency) को डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इंकार नहीं किया. लेकिन, बजरंग ने NADA पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पहले डोप टेस्ट के लिए उन्हें एक्सपायरी किट दी गई थी. भारतीय पहलवान ने कहा कि पहले एक्सपायरी पर जवाब दे दीजिए और मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए.
बता दें कि NADA ने बजरंग को नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि वह डोप टेस्ट क्यों नहीं देना चाहते हैं. नोटिस को लेकर बजरंग ने कहा कि उनके वकील विदुष सिंघनिया उसका सही वक़्त पर जवाब देंगे. भारतीय पहलवान ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर डोप टेस्ट के बारे में बात की. वीडियो में बजरंग डोप टेस्ट के लिए आई किट पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं और तारीख के साथ बता रहे हैं कि वह एक्पायर हैं.
बजरंग ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए लिखा, "मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए खबर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, मैंने कभी भी NADA अधिकारियों को सैंपल देने से इंकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वह मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाया या क्या कार्रवाई की. उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे."
मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ !!! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को sample देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा sample लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या… pic.twitter.com/aU676ADyy3
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 5, 2024
पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सोनीपत में हुए ट्रायल्स के दौरान बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इंकार कर दिया था. सैंपल न देने के चलते बजरंग को NADA ने अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि जब तक निलंबन हटाया नहीं जाता, तब तक बजरंग पूनिया किसी भी ट्रायल्स या टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.