Bajrang Punia Vinesh Phogat Resignation: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. वे ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर थीं. अब बजरंग पुनिया ने भी इस्तीफा दे दिया है. बजरंग और विनेश आधिकारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे. इन दोनों को हरियाणा चुनाव के लिए टिकट भी दिया जा सकता है. विनेश और बजरंग दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए हैं. यहां दोनों पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. 


पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग और विनेश के मसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा. ''वे दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. इसी वजह से इस्तीफा दे रहे हैं. यह उनका निजी फैसला है. हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाना चाहिए. महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी है. मैंने हमेशा कुश्ती की भलाई के लिए सोचा है.''


बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर थे. लेकिन अब वे इस्तीफा दे चुके हैं. बजरंग को कांग्रेस पार्टी हरियाणा चुनाव के लिए टिकट भी दे सकती है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है. वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होनी है. लेकिन इससे पहले यह 1 और 4 तारीख को होना था. हालांकि अब तारीख में बदलाव हो गया है.


बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. यह मामला काफी लंबा चला था. 






इससे पहले विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने इस्तीफे की बात कही. विनेश फोगाट ने कैप्शन में लिखा- भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी. सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट का लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें : Watch: टीचर्स डे पर रोहित शर्मा ने पापा की सीख को किया याद', बताया कैसे बदली जिंदगी