Bajrang Punia On Delhi Police: ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया समेत देश के कई शीर्ष पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ Wrestling Federation of india) और उसके अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये पहलवान अपनी मांग पूरी करने को लेकर अड़े हैं. इन भारतीय पहलवानों ने संघ की कार्य शैली पर सवाल उठाए हैं. संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने धरना दे रहे पहलवानों को पानी और भोजन के अलावा बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी. विरोध प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स के साथ दिल्ली पुलिस किस तरह का व्यवहार कर रही है इसके बार में बजरंग पूनिया ने खुद वीडियो शेयर कर जानकारी दी. 


पुलिस ने बंद की सप्लाई


बजरंग पूनिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस के व्यवहार के बारे में बताया है. इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा, 'हम देश को पुलिस की सच्चाई दिखाना चाहते हैं. धरने की जगह की लाइट काट दी गई है. सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. एसएसपी ने पहलवानों से कहा है कि जो भी करना है कर लो न भोजन अंदर आने देंगे और न पानी'. बजरंग आगे कहते हैं, 'आप उस दबाव को देख सकते हैं जो हम पर डाला जा रहा है. जब पूरा देश हमारे साथ है तो पुलिस यह कर रही है'. 



बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज


भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. धरना दे रहे पहलवानों का कहना है कि संघ के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाना जीत की तरफ पहला कदम है. इन रेसलर्स का कहना है जब तक बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. इस दौरान साक्षी मलिक ने कहा, 'जीत की तरफ यह हमारा पहला कदम है. लेकिन हमारा विरोध जारी रहेगा'. 


यह भी पढ़ें...


Ashish Nehra Birthday: डेब्यू टेस्ट में फटे जूते पहनकर खेले थे आशीष नेहरा, बर्थडे पर पढ़ें कैसे संघर्ष के बाद हासिल किया मुकाम