Bajrang Punia Helped Flood Victim Of Punjab And Haryana: भारत में भारी बारिश के चलते कई राज्य बाढ़ का प्रभाव झेल रहे हैं. इसमें हरियाणा और पंजाब भी शामिल हैं. अब भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया हरिणाया और पंजाब में बाढ़ प्रभावितों के लिए आगे आए हैं. बजरंग पूनिया ने बाढ़ प्रभावितों की मदद की. उन्होंने ट्वीटर के ज़रिए इस बात की जानकारी साझा की. बजरंग ने इंसानों के साथ-साथ पशुओं की भी मदद की. 


बजरंग ने बताया कि उन्होंने अपनी खुद की कमाई से हरियाणा और पंजाब में 100-100 सूखे राशन के पैकेट भेजे. इसके अलावा उन्होंने पशुओं के लिए 5 ट्रॉली चारे की भी इंतज़ाम किया. उन्होंने किसानों, मजदूरों और आम आदमियों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनका बाढ़ से बचाव हो गया है वो आगे आएं और बाढ़ प्रभावितों की मदद करें.


भारतीय पहलवान ने एक ट्वीटर पोस्ट पर लिखा, “बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए मैंने छोटी सी कोशिश की है. मेरी निजी आय से मैं 100 पैकेट सूखे राशन के हरियाणा और 100 पैकेट पंजाब में भेज रहा हूँ और पशुओं के लिये 5 ट्रॉली चारे का प्रबंध किया है. हम सभी को एक टीम की तरह इस आपदा से पार पानी है. शुक्रिया.”


सूखे राशन के पैकेट में क्या-क्या है शामिल?


बजरंग ने साथ में इस बात की भी जानकारी दी कि राशन के सूखे पैकेट में चावल, चीनी, आटा, दाल, चाय पत्ती, और तेल मौजूद है. 


सभी से आगे आने की अपील की


बजरंग पूनिया ने अपनी इस पोस्ट के ज़रिए सभी से आगे आने की अपील करते हुए लिखा, “इस मुश्किल वक़्त में हम सबकी ज़िम्मेदारी बनती है कि इस आपदा से पार पाएं. सरकार से भी अनुरोध है कि जल्द से जल्द आपदा प्रबंधन करे. लोगों से भी अनुरोध है कि सामाजिक संस्थाओं, कार्यकर्ताओं और प्रशासन का सहयोग करें. सभी को एक टीम की तरह काम करने की ज़रूरत है. 






 


ये भी पढ़ें...


ICC ODI World Cup 2023: गांगुली की चयनकर्ताओं को अहम सलाह, एशियन गेम्स नहीं वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए यह खिलाड़ी