WFI: बजरंग पूनिया ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को लिखा ओपन लेटर, भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ की एक्शन की मांग
Bajrang Punia: बजरंग पूनिया ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को ओपन लेटर लिखते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ कर्रवाई की मांग की है.
Bajrang Punia Demand To UWW: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को ओपन लेटर लिखा. हाल ही में वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ से प्रतिबंध हटाया था. वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय संघ को चुनाव न होने के चलते अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.
अब बजरंग पूनिया ने भारतीय संघ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि वो भारतीय कुश्ती महासंघ की बहाली के संबंध में लिख रहे हैं.
भारतीय पहलवान ने अपने लेटर में लिखा, "इस फैसले ने भारतीय पहलवानों को भारतीय कुश्ती महासंघ के ज़रिए उत्पीड़न और धमकी के दायरे में डाल दिया है. आपके ध्यान में यह लाना है कि इसी भारतीय कुश्ती संघ को युवा और खेल मंत्रालय ने 27 दिसंबर, 2023 को कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद गंभीर विसंगतियों के चलते निलंबित कर दिया था. इसी तरह भारतीय पहलवान ने अपने लेटर में पूरी बात लिखी जो वो कहना चाह रहे थे.
An open letter to UWW members, please consider this and take appropriate actions against WFI. @wrestling @ianuragthakur @PTUshaOfficial
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) February 15, 2024
1/2 pic.twitter.com/T7LlTwPf10
13 फरवरी को हटा था प्रतिबंध
बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने बीते मंगलवार (13 फरवरी) को ही भारतीय कुश्ती महासंघ से प्रतिबंध हटाया था. वर्ल्ड रेसलिंग ने 23 अगस्त, 2023 को अनिश्चित काल के लिए भारतीय संघ की सदस्यता को रद्द कर दिया था. भारतीय महासंघ की सदस्यता रद्द होने का कारण तय वक़्त में चुनाव का न होना था. 6 महीनों से भारतीय संघ ने चुनाव होने की हालत बनी हुई थी.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 9 फरवरी को एक मीटिंग की, जिसमें सभी को देखते हुए भारतीय कुश्ती संघ के प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया गया. इसके अलावा ये भी कहा गया कि भारतीय संघ यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को लिखित में इस बात की गारंटी देगा कि वो बगैर किसी पक्षपात के पहलवानों को हर तरह से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत देंगे.
ये भी पढ़ें...