भारतीय महिला फुटबॉलर बाला देवी इतिहास रचने में कामयाब हुई है. बाला देवी प्रोफेशनल फुटबॉल लीग में गोल दागने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बन गई हैं. रेंजर्स एफसी की तरफ से खेलते हुए बाला देवी ने मदरवेल एफसी के खिलाफ यूरोप की फुटबॉल लीग में अपने करियर का पहला गोल किया.


बाला देवी का यह गोल मैच के 85वें मिनट में आया. बाला देवी ने तेजी से गेंद पर कब्जा करके विरोधी टीम की गोलकीपर को छकाकर स्कोर शीट में अपना नाम लिखवाया. इस मुकाबले में रेंजर्स एफसी ने 9-0 से अंतर से मदरवेल एफसी को मात दी.


पहले भी रच चुकी हैं इतिहास


इस साल की शुरुआत में बाला देवी प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बनी थी. बाला देवी ने रेंजर्स के साथ 18 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.



2005 में अंडर 17 टीम के साथ बाला देवी ने भारतीय महिला फुटबॉल में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 2006 में वह अंडर 19 टीम के लिए खेली. 2008 से ही बाला देवी भारतीय सीनियर महिला टीम का हिस्सा हैं. भारतीय महिला टीम के लिए 58 मुकाबले खेलते हुए बाला देवी ने अब तक 52 गोल जड़े हैं.


पिछले साल किया कमाल


साल 2019 में भी बाला देवी काफी चर्चा में रही. इंडियन वुमेन लीग में मणिपुर पुलिस की ओर से खेलते हुए बाला देवी ने सिर्फ सात मैच में 26 गोल किए. शानदार सीजन जाने के बाद ही बाला देवी को स्कॉटलैंड में खेलने का मौका मिला. साल 2014 में बाला देवी को AIFF वुमेन प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया था.


Parthiv Patel Retires: पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को कहा अलविदा, महज 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू