Ballon D’Or 2022: फ्रेंच मैगजीन फ्रांस फुटबॉल द्वारा दी जाने वाली बैलन डे ऑर अवार्ड को फुटबॉल के सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक माना जाता है. 1956 से दिए जा रहे इस अवार्ड को इस बार सोमवार (17 अक्टूबर) को दिया जाएगा. इस बार के अवार्ड्स में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पहले अवार्ड को एक कैलेंडर ईयर के प्रदर्शन पर दिया जाता था, लेकिन इस बार एक सीजन के आधार पर अवार्ड दिए जाएंगे.


इसका मतलब है कि इस बार चुने गए पुरुष और महिला फुटबॉलर्स को 2021-22 सीजन के प्रदर्शन के आधार पर अवार्ड मिलेगा. 2005 के बाद यह पहला मौका है जब लियोनल मेसी को इस अवार्ड के लिए नहीं चुना गया है. मेसी के प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अंतिम 30 में अपनी जगह बनाई है. रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले फ्रेंच फुटबॉलर करीम बेंजेमा को इस बार बैलन डे ऑर जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.


इस अवार्ड को भारतीय फैंस लाइव देख सकेंगे. अवार्ड सेरेमनी कब और कहां होगी तथा इसे कैसे लाइव देखा जा सकेगा की जानकारी हर कोई जानना चाह रहा है. आइए जानते हैं तमाम जरूरी बातें.


कब और कहां होगा बैलन डे ऑर सेरेमनी का आयोजन?


2022 बैलन डे ऑर सेरेमनी का आयोजन 17 अक्टूबर को पेरिस में होना है. भारत में इसका लाइव प्रसारण 18 अक्टूबर को देखा जा सकेगा क्योंकि इवेंट भारतीय समयानुसार 17 अक्टूबर को रात 12 बजे के बाद शुरु होगा.


कैसे लाइव देखें अवार्ड सेरेमनी?


बैलन डे ऑर सेरेमनी को सोनी टेन 2 और सोनी टेन 2 एचडी चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा. सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकेगी. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है.


किन 30 खिलाड़ियों को किया गया है शॉर्टलिस्ट?


थिबॉट कोर्टवा (रियल मैड्रिड), राफेल लेआओ (एसी मिलान), क्रिस्टोफर न्कूकू (आरबी लाइपजिग), करीम बेंजेमा (रियल मैड्रिड), रियाद माहरेज (मैनचेस्टर सिटी), कैसमीरो (रियल मैड्रिड), ह्यूंग मिन सोन (टॉटेन्हम), फैबीनियो (लिवरपूल), किलियन एम्बाप्पे (पेरिस सेंट जर्मेन), मोहम्मद सालेह (लिवरपूल), जोसुआ किमिच (बायर्न म्यूनिख), ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नॉल्ड (लिवरपूल), विनिसियस जूनियर (रियल मैड्रिड), बर्नार्डो सिल्वा (मैनचेस्टर सिटी), लुइस डियाज (लिवरपूल), रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (बार्सिलोना), माइक मैग्नन (एसी मिलान), हैरी केन (टॉटेन्हम), डॉर्विन नूनेज (लिवरपूल), फिल फोडेन (मैनचेस्टर सिटी), सादियो माने (बायर्न म्यूनिख), सेबेस्टियन हालर (बोरुशिया डॉर्टमंड), लूका मॉड्रिच (रियल मैड्रिड), एंटोनियो रुडिगर (रियल मैड्रिड), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (मैनचेस्टर यूनाइटेड), केविन डू ब्रूयना (मैनचेस्टर सिटी), एर्लिंग हालैंड (मैनचेस्टर सिटी), वर्जिल वान डाइक (लिवरपूल), डूसान व्लाहोविच (युवेंटस) और होआओ कैंसेलो (मैनचेस्टर सिटी).


यह भी पढ़ें:


फीफा वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हुए लियोनल मेसी, जानिए चैंपियंस लीग में खेलेंगे या नहीं


भारत के फुटबॉल कप्तान Sunil Chhetri ने रोनाल्डो-मेसी से जुड़ी खास लिस्ट में बनाई जगह, FIFA ने किया सम्मानित