नई दिल्ली: शुरुआती झटके के बाद शब्बिर रहमान (77) के अर्द्धशतकीय पारी की मदद से निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर भारत को 167 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और बांग्लादेश के टॉप के तीन बल्लेबाजों को 33 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया.


पूरे सीरीज में बांग्लादेशी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले तमीम इकबाल सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि लिटन दास 11 रन बना पाए. इसके बाद सौम्य सरकार और मुश्फीकुर रहीम को भी भारतीय गेंदबाजों ने सस्ते आउट कर दिया.


कप्तान शाकिब अल हसन कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन बनाकर रन आउट हो गए. वहीं 77 रनों की पारी खेलने वाले शब्बिर रहमान ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के जड़े.


भारत की ओर से सबसे अधिक युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सीराज की जगह टीम में जगह पाने वाले जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 33 रन खर्च कर आखिर में दो विकेट अपने नाम किया.


भारत के लिए वियज शंकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. शंकर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च किए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी चार ओवर में 45 रन लुटाए जबकि उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली.