नई दिल्ली/बर्मिंघम: पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर बांग्लादेश की टीम में जश्न क माहौल है. 15 जून को भारत के साथ बांग्लादेश की टक्कर बर्मिंगम के मैदान पर होगी. जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. 

आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी बांग्लादेश की टीम ने इसका जश्न भी मनाया. बांग्लादेश के बल्लेबाज़ तस्कीन अहमद ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम के इस जश्न का वीडियो शेयर किया. जिसमे बांग्लादेश के खिलाड़ी 'हम होंगे कामयाब...हम होंगे कामयाब' गाने का बांग्लादेशी वर्जन गा रहे हैं.



सपने देखने का हक सबको है लेकिन बांग्लादेश की टीम को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में कामयाबी मिलेगी ऐसा होने की उम्मीद कम ही लगती है.

भारतीय टीम ने ग्रुप बी में धमाकेदार तरीके से 2 मुकाबले जीतकर टॉप रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जबकि बांग्लादेश की टीम को 1 जीत के साथ दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर रहना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2 मैच बारिश में धुलने का फायदा बांग्लादेश को मिला और उसने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.

इसके अलावा भारत ने पिछले साल भी बांग्लादेश को दो बार T20 में हराया है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया ने 82 फीसदी मैच जीते हैं.

इसके अलावा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रैक्ट्रिस मैच में भी भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह से 240 रन से धोया था.

वैसे ये पहला मौका भी नहीं है जब भारत के खिलाफ टक्कर से पहले बांग्लादेश टीम ने बयानबाजी और वीडियो जारी किया हो.

2015 भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज:

बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया पर बॉम्बू इज ऑन नाम के विज्ञापन के जरिए बांग्लादेश ने अभद्र टिप्पणी की थी

2016 T20 एशिया कप फाइनल:

भारत-बांग्लादेश के मैच से पहले बांग्लादेश के फैंस ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर फैलाई थी. जिसमें बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कटा हुआ सिर पकड़कर चीखते हुए नज़र आ रहे थे. उस वक्त टीम इंडिया ने इसका जबाव मैदान पर दिया और बांग्लादेश की करारी हार मिली.

जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश को हराकर T20 एशिया कप का खिताब जीता था