Chess Grandmaster Ziaur Rahman Dies Mid-Match: कुछ दिन पहले एक खबर सामने आई थी जिसमें चीन के एक बैडमिंटन खिलाड़ी की बैडमिंटन कोर्ट पर ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. अब एक और मामला सामने आया है. इस बार खबर सामने आई है कि बांग्लादेश के शीर्ष शतरंज ग्रैंडमास्टर की खेल के दौरान ही मौत हो गई. बांग्लादेश के सबसे मशहूर शतरंज ग्रैंडमास्टर जियाउर रहमान (Ziaur Rahman) का शुक्रवार, 5 जुलाई को 50 साल की उम्र में निधन हो गया. जियाउर रहमान की मौत बांग्लादेश नेशनल चैंपियनशिप के दौरान मैच खेलते समय हुई.


बीच खेल में आया स्ट्रोक
बांग्लादेश नेशनल चैम्पियनशिप के दौरान गेम खेलते समय जियाउर रहमान को स्ट्रोक आया और वे बोर्ड पर ही बेहोश हो गए. बांग्लादेश शतरंज संघ के महासचिव शहाब उद्दीन शमीम ने एएफपी को बताया कि जियाउर अपने 12वें राउंड के मैच में साथी ग्रैंडमास्टर एनामुल हुसैन के खिलाफ खेल रहे थे. अचानक बेहोश होने के बाद उन्हें तुरंत ढाका स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.



शमीम ने बताया- "जैसे ही जियाउर गिरे, हॉल में मौजूद खिलाड़ियों और अधिकारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."


एनामुल हुसैन ने बताया कि उन्हें यह एहसास होने में कुछ सेकंड लग गए कि जियाउर को स्ट्रोक हुआ है. एनामुल ने कहा- "वह खेल रहे थे, तो यह बिल्कुल भी नहीं लगा कि वे बीमार हैं. उस समय मेरी बारी थी. जब वह गिरे तो मुझे लगा कि वह पानी की बोतल लेने के लिए झुक रहे हैं. लेकिन फिर वह बेहोश हो गए और हम उन्हें अस्पताल ले गए. उनके बेटे ठीक बगल वाली टेबल पर खेल रहे थे."


अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा- "बांग्लादेशी ग्रैंडमास्टर जियाउर रहमान के बांग्लादेश राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के दौरान अचानक निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक सम्मानित व्यक्ति थे और भारतीय टूर्नामेंटों में अक्सर भाग लेते थे. उनके परिवार, दोस्तों और बांग्लादेश में पूरे शतरंज समुदाय के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करे."






यह भी पढ़ें:
Zhang Zhijie Death: बैडमिंटन कोर्ट पर युवा खिलाड़ी की दुखद मौत, टूर्नामेंट के बीच थम गई सांसें, सोशल मीडिया पर हंगामा