कोरोना वायरस की मार से खेलों की दुनिया अभी उभरती हुई नज़र नहीं आ रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनज़र बांग्लादेश ने श्रीलंका दौरा रद्द कर दिया है. बांग्लादेश की टीम को अलगे महीने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका जाना था. इससे पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज को भी रद्द कर दिया था.


आईसीसी ने बांग्लादेश के श्रीलंका दौरा रद्द करने की जानकारी दी है. आईसीसी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''बांग्लादेश का अगले महीने श्रीलंका का दौरा स्थगित हो गया है.'' मंगलवार को न्यूजीलैंड का टेस्ट मैचों के लिये बांग्लादेश का दौरा भी स्थगित कर दिया गया क्योंकि दक्षिण एशियाई देश के तीन क्रिकेटरों को हाल में इस वायरस से संक्रमित पाया गया था.


न्यूजीलैंड को अगस्त-सितंबर में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये बांग्लादेश जाना था. पिछले हफ्ते बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफी मुर्तजा, नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था.


अगले महीने होगी इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले अप्रैल में पाकिस्तान के टेस्ट दौरे को जबकि मई में आयरलैंड और ब्रिटेन दौरे को टाल दिया था. इस महामारी के चलते आस्ट्रेलिया का जून में होने वाला बांग्लादेश का दौरा भी स्थगित कर दिया गया.


हालांकि इसी बीच क्रिकेट फैंस की सारी नज़रें अगले महीने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज पर टिक गई है. इसी सीरीज से चार महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी. अगस्त में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ी को बताया था कोरोना पॉजिटिव, खुद करवाया टेस्ट, रिपोर्ट आई नेगेटिव