बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच और पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर अशीकुर रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रहमान ने मंगलवार को खुलासा किया कि इस खतरनाक वायरस की वजह से फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि, सोमवार को मुझे रिपोर्ट मिली और रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव था.
रहमान ने आगे बताया कि, पहले तो मुझे समझ नहीं आया. मुझे लगा कि सूजा हुआ टॉन्सिल है. लेकिन इसके बाद मुझे गले में दर्द और फिर बुखार होने लगा. अगले ही पल मुझे छाती में दर्द होने लगा. इसके तुरंत बाद मैं टेस्ट करवाने के लिए डॉक्टर के पास गया. अंत में रिपोर्ट में पता चला कि मुझे कोरोना हो गया है.
पूर्व तेज गेंदबाज ने 15 फर्स्ट क्लास मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेले हैं. रहमान साल 2002 के अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे लेकिन सीनियर टीम में उन्हें कभी जगह नहीं मिल पाई. उनका करियर सिर्फ 6 साल लंबा रहा था. रहमान ने 15 फर्स्ट क्लास में 36 और 18 लिस्ट ए गेम में 21 विकेट लिए थे. 33 साल का ये खिलाड़ी बांग्लादेश महिला टीम का असिस्टेंट कोच भी रह चुका है.
बता दें कि भारत में कोरोना का मामला बढ़कर 74 हजार के पार पहुंच चुका है तो वहीं एक्टिव केस अब कुल 47480 हैं. इस खतरनाक वायरस से अब तक 24385 लोग रिक्वर हो चुके हैं तो वहीं 2415 लोगों की जान जा चुकी है.