बेंगलुरू: स्पॉट फिक्सिंग के मामले बैन क्रिकेटर एस श्रीसंत ने कथित आरोपों को हटवाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. श्रीसंत ने आईएसजीसीटी के सम्मेलन के बाद कहा, ‘‘मेरे पास अब केवल यही विकल्प बचा है कि मैं सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाऊं. क्रिकेट के अलावा मेरी जिंदगी अच्छी चल रही है. मैं अपने अधिकारों के लिये लडूंगा. यह केवल देश की तरफ से खेलने से नहीं जुड़ा है बल्कि यह सम्मान वापस पाने का मामला है. ’’


श्रीसंत ने कहा कि वह अब तक चुप रहे लेकिन अब अपने दिल की बात कहने का सही वक्त है. उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि अब मैं खुल गया हूं और मैंने बतियाना शुरू कर दिया है. यह केवल शुरूआत है और अभी कई और चीजें सामने आएंगी. ’’


आपको बता दें कि साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे. इस मामले में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.