फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ब्राजील की टीम को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. ब्राजील की दावेदारी के नेमार जैसे स्टार खिलाड़ी का टीम में होना बड़ी वजह थी. लेकिन नेमार का ग्रुप स्टेज के पहले दो मुकाबलों में प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. नेमार की परफॉर्मेंस का सीधा असर ब्राजील की दावेदारी पर भी पड़ा है.
इतना ही नहीं मैदान में जरूरत से ज्यादा डाइव (गिरने) मारने पर भी नेमार का मजाक बन रहा है. इसी को देखते हुए एक बार ने बुधवार को ब्राजील और सर्बिया के बीच होने वाले अहम मैच के दौरान फुटबाल फैंस को नेमार के हर डाइव पर मुफ्त शॉट (शराब) देने की घोषणा की है.
उत्तरी रियो के सर वाल्टर पब ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा , ''नेमार जब भी मैदान पर गिरेंगे , बार में सबको एक मुफ्त शॉट मिलेगा.''
ब्राजील को अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए आखिरी मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है.