17 साल के अंशु फाती के बेहतरीन प्रदर्श की बदौलत बार्सिलोना ने लेगनेस को 2-0 से मात देकर शानदार जीत दर्ज की. कोरोना वायरस के बाद पहली बार बार्सिलोना की टीम कैंप नोउ के खाली स्टेडियम में खेल रही थी. यहां फाती और लियोनल मेसी ने टीम को 3 प्वाइंट्स दिलाए और रियल पर दबाव बनाया जिसका मुकाबला वेलेंसिया के साथ गुरूवार रात को होना है.


फाती जो अभी सिर्फ 17 साल के हैं वो दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम पांच ला लिगा गोल्स है. उन्होंने ब्रेक से 3 मिनट पहले ही इस मैच में गोल किया था. हालांकि इस युवा खिलाड़ी को अभी भी मेसी को पकड़ने के लिए लंबा सफर तय करना है. यहां अर्जेटेनियन ने अपना 26वां गोल किया जो दूसरे हाफ में पेनल्टी शूटआउट की मदद से आया.


बार्सिलोना ने पिछले हफ्ते अपने अभियान को फिर से शुरू किया और रियल मल्लोर्का पर 4-0 से जीत दर्ज की और संभवत: जल्द ही अति आत्मविश्वास हो गया क्योंकि लेगनेस के पास पहले 15 मिनट में दो सर्वश्रेष्ठ मौके थे.


बार्का ने 29 मैचों के बाद 64 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. जहां वो अपने सबसे करीबी चैलेजर रियाल मेड्रिड से अभी भी 5 प्वाइंट्स आगे है. टीम का अगला मुकाबला गुरूवार को वेलेंसिया के साथ है तो वहीं लेगनेस अब 23 प्वाइंट्स के साथ बना हुआ है.


बार्सिलोना का अगला मुकाबला सेविला के साथ है जिसकी शुरूआत शुक्रवार को होगी तो वहीं लेगनेस का मुकाबला रियल मलोरका के साथ शुक्रवार को होगा.