क्लब में बने रहेंगे Lionel Messi, बार्सिलोना अध्यक्ष ने मनाया
बार्सिलोना इस समय कोपा डेल रे फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी कर रही है.
![क्लब में बने रहेंगे Lionel Messi, बार्सिलोना अध्यक्ष ने मनाया Barcelona president Laporta on Lionel Messi I am convinced he will sign new deal details here क्लब में बने रहेंगे Lionel Messi, बार्सिलोना अध्यक्ष ने मनाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/17/bc6f12b794857ea2e6f4523516ff5d7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बर्लिन: स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जुआन लापोर्टा ने अपने स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी को मना लिया है और मेसी अब क्लब के साथ बने रहने के लिए एक नया करार करेंगे. डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार 33 साल के अर्जेंटीना के मेसी का बार्सिलोना के साथ जारी करार सीजन के अंत में समाप्त होना है और ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह पेरिस सेंट जर्मेन या मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ जुड़ सकते हैं.
बार्सिलोना इस समय कोपा डेल रे फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी कर रही है. लापोर्टा से जब छह बार के बैल डी ओर विजेता मेसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है.'
किए इतने गोल
उन्होंने कहा, 'उन्हें क्लब के साथ बने रहने के लिए मैं हरसंभव कोशिश करूंगा और हम यही कर रहे हैं. मेसी प्रेरित हैं. वह अद्भुत इंसान है. मैंने उन्हें मना लिया है और वह बार्सिलोना के साथ बने रहना चाहते हैं.' मेसी ने इस सीजन में ला लीगा मुकाबलों में बार्सिलोना के लिए 23 गोल और आठ असिस्ट किए है. उन्होंने 2020-21 में सभी प्रतियोगिताओं में 29 गोल दागे हैं.
लियोनेल मेसी दुनिया के सबसे दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया भर में मौजूद हैं. मेसी सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. जब मेसी मैदान पर होते हैं तो उनका खेल देखने लायक होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)