स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना में बड़े उलटफेर की जानकारी सामने आ रही है. बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बार्टोमेन ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि बार्टोमेन स्टार खिलाड़ी लियोनेस मेसी के दबाव के आगे झुक गए हैं. इसके साथ ही बार्टोमेन के इस्तीफे से अब मेसी और बार्सिलोना के बीच चल रहे विवाद का भी अंत हो सकता है.
पिछले कुछ महीनों से मेसी और बार्सिलोना के बीच विवाद देखने को मिल रहा था. लियोनेल मेसी बार्टोमेन के कामकाज से खुश नहीं थे और वह उनकी वजह से इस साल बार्सिलोना से अलग होना चाहते थे. लेकिन 2021 तक हुए करार की वजह से मेसी को इस साल बार्सिलोना के साथ रूकने के लिए मजबूर होना पड़ा.
मेसी ने पहले बार्टोमेन का इस्तीफा होने पर ही बार्सिलोना के साथ रूकने की शर्त भी रखी थी. हालांकि बाद में करार की वजह से मेसी के पास क्लब को छोड़कर जाने का विकल्प ही नहीं बचा. मेसी और बार्सिलोना के बीच करीब 700 मिलियन यूरो का रिलीज करार था.
मेसी ने हाल ही में निकाली भड़ास
बता दें कि हाल ही में मेसी अपनी साथ स्ट्राइकर लुईस सुआरेज के बार्सिलोना से अलग होकर एटलेटिको मैड्रिड से जुड़ने पर काफी दुखी थे. सुआरेज पिछले 6 साल से मेसी के साथ बार्सिलोना के लिए खेल रहे थे. सुआरेज के जाने पर भी मेसी अपने क्लब के खिलाफ भड़क गए थे.
मेसी ने सुआरेज के जाने पर कहा था कि तुम्हारा फैसला तो सही है, पर वो लोग सही नहीं हैं जो कि तुम्हें टीम से बाहर भेजना चाहते थे.
IPL 2020: खत्म नहीं हुआ है धोनी का करियर, इस बात को जानकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा