Basit Ali On Jay Shah: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है. बहरहाल, इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली का बयान आया है. बासित अली ने अपने बयान में बीसीसीआई सचिव जय शाह पर जमकर निशाना साधा है. बासित अली का आरोप है कि जय शाह अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार अन्य क्रिकेट बोर्डों पर अनुचित प्रभाव डाल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई के रूख पर नाराजगी जताई.


'आईपीएल में खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए पर्याप्त भुगतान...'


बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि 5-6 बोर्ड हैं, जो जय शाह बोलेगा वो मान लेंगे, अगर वह कहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी, तो वे सहमत होंगे, अगर वह कहते हैं कि यह एक हाइब्रिड मॉडल होगा, तो वे उस पर भी सहमत होंगे. उन्होंने कहा कि अन्य देशों के खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलते हैं, तो बीसीसीआई बड़ी रकम का भुगतान करता है, चाहे वह इंग्लिश बोर्ड, न्यूजीलैंड बोर्ड, वेस्टइंडीज बोर्ड या फिर ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ही क्यों न हो. जय शाह ने आईपीएल में खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए पर्याप्त भुगतान की पेशकश करके प्रमुख क्रिकेट बोर्डों का समर्थन हासिल किया है.


कोलंबो में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में क्या-क्या हुआ...


गौरतलब है कि पिछले दिनों कोलंबो में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बजट को आधिकारिक तौर पर मंजूरी मिली. मेजबान देश पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने किया, बजट को आईसीसी के मुख्य वित्त अधिकारी अंकुर खन्ना और पीसीबी के मुख्य वित्त अधिकारी जावेद मुर्तजा ने तैयार किया है. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का समापन 9 मार्च को होगा.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: महज 34 हजार आबादी, लेकिन जीते 3 मेडल... जानिए ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे छोटे देश की कहानी


Paris Olympics 2024: 130 साल पहले स्विटजरलैंड में बना ओलंपिक का मुख्यालय, जानें कितना हुआ खर्च?