कनेरिया के साथ भेदभाव करने वालों के नाम बताएं शोयब अख्तर -बासित अली
बासित अली ने कहा कि अख्तर को उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा करना चाहिए जिन्होंने दानिश कनेरिया के साथ धार्मिक भेदभाव किया था.
![कनेरिया के साथ भेदभाव करने वालों के नाम बताएं शोयब अख्तर -बासित अली basit ali says shoaib akhtar should reveal names of players who discriminated against danish kaneria कनेरिया के साथ भेदभाव करने वालों के नाम बताएं शोयब अख्तर -बासित अली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/07085729/danishkaneriya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने सोमवार को कहा है कि शोएब अख्तर को उन खिलाड़ियों के नाम बताने चाहिए जिन्होंने टीम में शामिल एकमात्र हिंदू खिलाड़ी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव किया था. अख्तर ने पिछले महीने यह आरोप लगाया था कि टीम में कुछ खिलाड़ी कनेरिया के साथ इसलिए सौतेला व्यवहार करते थे क्योंकि वो हिन्दू थे.
कनेरिया ने भी अख्तर की बात की पुष्टि की और कहा था कि सिर्फ अख्तर, पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, यूनिस खान और मोहम्मद युसूफ ने उनका साथ दिया था.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने बासित के हवाले से लिखा है, "मैं इस बात से हैरान हूं कि कनेरिया ने यह कहा कि वो बाद में उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेंगे. शोएब को किसी तरह के प्रचार-प्रसार करने की जरूरत नहीं है. उनके काफी प्रशंसक हैं और हमेशा रहेंगे, लेकिन शोएब को उन खिलाड़ियों के नाम बताने चाहिए."उन्होंने कहा, "इस तरह की चीज (धर्म के नाम पर भेदभाव) मेरे समय में नहीं हुआ."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)