Stephen Curry Basketball Shot: इन दिनों अमेरिका के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी स्टेफन करी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में स्टेफन करी को 5 स्ट्रेट फुल कोर्ट शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है. जब से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है यह लगातार ट्रेडिंग में है. वीडियो में 5 स्ट्रेट फुल कोर्ट शॉट लगाने वाले स्टेफन नेशनल बास्केटबॉल एसोशिएशन में गोल्डन स्टेट वॉरियर्स की टीम के लिए खेलते हैं.
सबसे मुश्किल काम
बास्केटबॉल में फुल कोर्ट शॉट्स को सबसे कठिन शॉट्स में से एक माना जाता है. क्योंकि गेंद को दूसरे छोर से बास्केट में डालने की आवश्यकता होती है. वायरल हुए वीडियो में कोर्ट के दूसरे छोर से स्टेफन के शॉट को देखकर इंटरनेट पर लोग पागल हुए जा रहे हैं. उनके इस वीडियो को Sports Illustrated ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अभी-अभी यह स्टेफन के साथ शूट पूरा किया. दोस्त इसे मिस नहीं कर सकते.
30 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं
इस वीडियो को बीते 5 दिसंबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. अब यह इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया में वायरल हो चुका है. स्टेफन के इस वीडियो को अब तक 30.4 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसे 1 लाख 21 हजार लोगों ने लाइक किया है. जबकि 23 हजार से ज्यादा लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टेफन करी के इस करिश्मे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो फेक है. हालांकि फैंस का भ्रम उस वक्त टूट गया जब जल्द ही स्टेफन करी ने स्वीकार किया था कि 5 स्ट्रेट फुल कोर्ट शॉट वाला उनका वीडियो फेक है.
यह भी पढ़ें:
IPL Auction 2023: आरसीबी के स्पिन अटैक में नहीं है दम, फ्रेंचाइजी को रहेगी क्वालिटी स्पिनर की तलाश