नई दिल्ली: केविन पीटरसन इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में आते हैं. 2005 की एशेज सीरीज की उनकी बल्लेबाजी आज भी कोई भुला नहीं सकता. इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई थी. तीनों फॉर्मेट में ही इस बल्लेबाज का बोलबाला था. पीटरसन के जमाने में बेहद कम गेंदबाज की ऐसे थे जो उन्हें तंग करते थे.


हालांकि एक गेंदबाज ऐसा था जिसने पीटरसन को काफी तंग किया था. पीटरसन ने बताया की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने उन्हें काफी सिर दर्द दिया. वो इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिनके खिलाफ खेलते वक्त पीटरसन को ये समझ नहीं आता था कि वो कैसे बल्लेबाजी करें. ट्विटर पर बात करते हुए पीटरसन ने लिखा कि, मैंने कई गेंदबाजों को खेला और मैं खुश हूं की आसिफ को बैन कर दिया गया क्योंकि उन्हें खेलना काफी मुश्किल होता था.



आसिफ ने ने पीटरसन को टेस्ट और वनडे में 2 बार और एक बार टी20 में पवेलियन भेजा था.  बता दें कि पीटरसन इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जिन्होंने आसिफ को सिर में दर्द बताया है बल्कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम आमला का भी मानना है कि आसिफ ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें खेलने में हालत खराब हो जाती थी.


उनका मानना था कि आसिफ जिस तरह से नई गेंद को मूव करते हैं वैसा कोई नहीं कर पाता. उन्हें खेलते वक्त ऐसा लगता था जैसे आप अगली ही गेंद पर आउट हो जाएंगे.