मुंबई: न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का एलान हो गया है. चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है. रोहित शर्मा की जगह बैकअप ओपनर के तौर पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका मिला है. टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले के.एल राहुल टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
पृथ्वी शॉ ने 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. पृथ्वी शॉ ने अबतक दो टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिनमें उन्होंने 237 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. पृथ्वी शॉ पर डोपिंग के आरोपों के बाद पिछले साल आठ महीने का बैन लगा दिया गया था.
21 फरवरी को खेला जाएगा पहला टेस्ट
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 21 फरवरी को होगा. पहला टेस्ट 21 फरवरी से 25 फरवरी तर वेलिंग्टन में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च तक क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
टेस्ट टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्दीमान शाह (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जस्प्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और इशांत शर्मा (अगर फिटनेट टेस्ट पास किया तो).
यह भी पढ़ें-
Under-19 World Cup: सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, दोपहर 1.30 बजे से शुरु होगा मैच
IND vs NZ: संजू सैमसन ने हवा में उछलकर बाउंड्री लाइन पर लगाई जबरदस्त छलांग, VIDEO वायरल
IND Vs NZ: टेस्ट में शुभमन गिल लेंगे रोहित शर्मा की जगह, राहुल की वापसी की उम्मीदें टूटी