नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीन बड़े टूर्नामेंट ना कराने का फैसला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने कोरोना की वजह से दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन ना कराने का मन बना लिया है. बता दें कि ये सभी टूर्नामेंट भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट माने जाते हैं. कई खिलाड़ियों ने इन टूर्नामेंट से ही भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है.


जनवरी 2021 में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन


भले ही बीसीसीई ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के कारण दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन ना कराने का फैसला लिया है, लेकिन रणजी ट्रॉफी का आयोजन जनवरी 2021 में ही होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैचों का पूरा खाका तैयार करना चाहता है. जहां टीमों को कलस्टर जोन में बांटा गया था. बताया जा रहा है कि इस बार जोन के मुताबिक ही टीमें आपस में भिड़ेंगी. वहीं हर जोन का विजेता अगले दौर में पहुंचेगा जो कि नॉकआउट होगा.


कोरोना के कारण स्थगित हुआ 2020 टी20 विश्व कप


इससे पहले कल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोरोना वायरस के कारण ही अक्टूबर में होने वाले 2020 टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया है. हालांकि, क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह एक बुरी खबर नहीं है, क्योंकि विश्व कप के स्थगित होने से अब आईपीएल 2020 के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है. माना जा रहा है कि यूएई में अक्टूबर और नवंबर में आईपीएल खेला जा सकता है.


यह भी पढ़ें- 


जानिए 2020 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बिक चुके टिकटों का क्या होगा? ICC ने क्या कुछ कहा है?


ENG Vs WI: दूसरे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, जानें किस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ कौनसा कीर्तिमान