IPL 2020: बोर्ड ने सभी टीमों को भेजा मेल, इस दिन से पहले यूएई नहीं जा सकते खिलाड़ी
IPL 2020: रविवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद साफ हो गया है कि कोई भी टीम 20 अगस्त से पहले यूएई नहीं जा सकती है.
IPL 2020: रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 13वें सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर दिया. एसओपी सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि 20 अगस्त से पहले कोई भी फ्रेंचाइजी यूएई रवाना नहीं हो सकती है. इससे पहले ऐसी खबरें थी कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम 10 या 12 अगस्त को अबुधाबी के लिए रवाना हो सकती है. लेकिन अब उन्हें अपनी योजना को स्थगित करना पड़ेगा.
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने एक मेल भेजा है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी टीम 20 अगस्त से पहले यूएई के लिए रवाना नहीं हो सकती है. अधिकारी ने कहा,
10 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को लेकर रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में लगभग सभी बड़े फैसले ले लिए गए हैं. अब तक साफ हो चुका है कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा, जबकि फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब फाइनल वीकडे में खेला जाएगा.
53 दिन तक चलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में 10 डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा मैदान पर दर्शकों की मौजूदगी तय नहीं है. ऐसे कयास हैं कि यूएई में मैचों का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा.
IPL गवर्निंग काउंसिल चीनी कंपनी VIVO को टाइटल स्पॉन्सर के रूप में बरकरार रखेगी, 19 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरूआत