नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने गुरुवार को टीम की घोषणा की. इस वनडे ट्राएंगुलर सीरीज के दौरान इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए टीम भी शामिल है.


इस दौरे में इंडिया-ए टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की कमान मनीष पांडे को सौंपी गई है.


वहीं टेस्ट मैचों के लिए टीम की कप्तानी करुण नायर संभालेंगे. आईपीएल में इस साल अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है.


मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को इंडिया-ए की वनडे टीम में शामिल किया गया है.


इंडिया-ए वनडे टीम: मनीष पांडे (कप्तान), मंदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, करुण नायर, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, तुलसी थम्पी और मोहम्मद सिराज.


इंडिया-ए टेस्ट टीम: करुण नायर (कप्तान), प्रियांक पांचाल, अभिनव मुकुंद, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, सुदीप चटर्जी, ईशान किशन (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, जयंत यादव, शाबाज नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अनिकेत चौधरी और अंकित राजपूत.