बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज कोलकता के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. 27 जनवरी को उन्हें अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 29 जनवरी को उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी हुई थी. गांगुली को लेने के लिए उनके परिवार के सदस्य अपोलो अस्पताल पहुंचे.


गुरुवार को डाले गए दो स्टेंट 



जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी और डॉ. अश्विन मेहता समेत डॉक्टरों की एक टीम ने गांगुली (48) की गुरुवार को एंजियोप्लास्टी करके दो स्टेंट डाले. अपोलो अस्पताल के राणा दासगुप्ता के अनुसार, "गांगुली को सुबह 11.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. उनकी सेहत अब ठीक है और उनका हृदय भी पहले से सेहतमंद है. उनका स्वास्थ्य बहुत तेजी से ठीक हुआ है और हमें उम्मीद है कि वे कुछ ही दिन में सामान्य जीवन जी सकेंगे.’’


इस से पहले वुडलैंड्स अस्पताल में हुए थे भर्ती 


हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण बुधवार को गांगुली एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे. इससे पहले जनवरी के पहले हफ्ते में भी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सौरव गांगुली को दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां, डॉक्टरों ने कहा था कि सौरव गांगुली ट्रिपल वेसेल डिजीज से पीड़ित हैं और उनकी आर्टरी में 3 स्टेंटिंग की जरूरत है. इसके बाद वुडलैंड्स अस्पताल में ही एक स्टेंटिंग किया गया था, जिसके बाद उनको छुट्टी दे दी गयी.


20 दिन बाद फिर हुए भर्ती 


वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिलने के 20 दिनों के बाद 27 जनवरी को सौरव गांगुली चेकअप के लिए अपोलो अस्पताल गए थे. यहां डॉक्टरों के पैनल ने तय किया कि उनकी बाकी दो स्टेंटिंग भी कर देना चाहिए. अब तीनों स्टेंटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गयी है. स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.


यह भी पढ़ें 


पहली एशियाई ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा, चार स्वर्ण समेत 11 पदक किए अपने नाम

कोहली ने डेविड वॉर्नर की बेटी को तोहफे में दी अपनी जर्सी, वॉर्नर बोले थैंक यू विराट