Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर की वजह से इस वक्त पूरी दुनिया थम गई है. दुनिया के ज्यादातर देशों में ना सिर्फ आम इंसानों का बल्कि बड़े सेलिब्रिटीज का जीवन भी कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अधिकारी भी ऐसे मुश्किल समय में घर पर ही वक्त गुजार रहे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कैरम बोर्ड खेलकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं.
बीसीसीआई का ऑफिस बंद होने के बाद सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्हें याद नहीं है वह आखिर बार कब फ्री हुए थे. हालांकि सौरव गांगुली लोगों से सावधानी बरतने की अपील करना भी नहीं भूले. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फैंस से घर में रहकर पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की है.
सौरव गांगुली कोरोना वायरस की वजह से ब्रेक मिलने के बाद सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वह घर में ही वक्त गुजार कर खुश हैं.
आईपीएल पर मंडरा रहा है खतरा
हालांकि कोरोना वायरस की वजह से सौरव गांगुली की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं. बीसीसीआई ने फिलहाल के लिए 29 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 15 अप्रैल तक टाल दिया है. लेकिन बिगड़ते हालात के साथ आईपीएल के आयोजन की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. सौरव गांगुली साफ कर चुके हैं कि हालात को मद्देनज़र रखते हुए ही आईपीएल के आयोजन पर कोई फैसला किया जाएगा.
विदेशी खिलाड़ियों को क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए हम तैयार हैं: IPL फ्रेंचाइजी