नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग हर साल समय के साथ और बड़ा होता जा रहा है. ऐसे में अब ये प्लेटफॉर्म किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने जैसा है. कोई भी युवा खिलाड़ी अब सबसे पहले आईपीएल खेलना चाहता है क्योंकि यहां पैसे के साथ टीम इंडिया में खेलने का भी मौका मिलता है. लेकिन इस बीच डोमेस्टिक क्रिकेट खत्म होता जा रहा है. ज्यादातर लोग अब डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलते तो वहीं क्रिकेटर्स का भी मानना है कि उन्हें डोमेस्टिक में इतने पैसे नहीं मिलते. इसी को देखते हुए अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने ये फैसला लिया है कि वो डोमेस्टिक में खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाएंगे.


डोमेस्टिक खिलाड़ियों को अगर हाइक मिलती है तो उन्हें सालाना 50 से 70 लाख रूपये मिल सकते हैं. ऐसे में सौरभ गांगुली की ये कोशिश है कि वो खिलाड़ियों की सैलरी मे बढ़ोतरी करें जिससे अगर खिलाड़ी कभी रिटायर भी होता है तो उसे ये दुख न हो कि वो सिर्फ डोमेस्टिक खेलकर ही रिटायर हुआ है.


बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि आईपीएल का बढ़ता पैसा कहीं न कहीं रूकना चाहिए. जिससे अगर हम डोमेस्टिक खिलाड़ियों की सैलरी भी बढ़ाते हैं तो उन्हें ये लगना चाहिए कि वो अभी और डोमेस्टिक खेल सकते हैं.


बता दें कि फिलहाल इस मामले को उठाया गया है क्योंकि बीसीसीआई की सबसे बड़ी चिंता आईपीएल है. अगर आईपीएल नहीं होता है तो बीसीसीआई को करोड़ों का नुकसान हो सकता है.