मुंबई: सौरव गांगुली बुधवार को बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद आज भारतीय कप्तान विराट कोहली से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. कप्तान कोहली के अलावा सौरव गांगुली आज टीम प्रबंधन के सदस्यों के अलावा टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री से भी बातचीत करेंगे. बता दें कि सौरव गांगुली और विराट कोहली की मुलाकात बीसीसीआई मुख्यालय में होगी.
इससे पहले बुधवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां दी है. गांगुली ने कहा कि विराट को मेरा पूरा सपोर्ट है. सौरव गांगुली ने कहा कि जब वह भारतीय टीम के कप्तान थे तो तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था उसी तरह वह भी कोहली को पूरा सपोर्ट करेंगे.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ''मैं गुरुवार को विराट कोहली से बात करूंगा. वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और भारतीय क्रिकेट में सबसे अहम व्यक्ति हैं. मैं इसे इसी तरीके से देखता हूं. इसलिये हम उनसे बात करेंगे और जैसा कि मैंने कहा कि हम हर संभव तरीके से विराट कोहली का समर्थन करेंगे. वह इस टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते हैं. पिछले तीन से चार वर्षों में जिस तरीके से टीम खेल रही है उस लिहाज से यह टीम काफी शानदार रही है.''
सौरव गांगुली ने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियों पर भारत को गर्व है. गांगुली ने कहा कि जब तक वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर हैं हर किसी को सम्मान मिलेगा.''
यह भी पढ़ें-
भारत-बांग्लादेश सीरीज: भारतीय टीम का आज किया जाएगा एलान, कोहली को दिया जा सकता है आराम
सौरव गांगुली बोले- विराट कोहली को मेरा पूरा सपोर्ट, धोनी की उपलब्धियों पर भारत को गर्व
अगर गूगल पर ‘MS Dhoni’ को सर्च करते हैं तो संभल जाइए, पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट