नई दिल्ली: बांग्लादेश के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को इस बात की पुष्टि एबीपी न्यूज़ से की. बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी है. यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में पिंक बॉल से खेला गया था. इस मैच के लिए बीसीसीआई ने विशेष तैयारी की थी और इसका नेतृत्व स्वंय सौरव गांगुली ने बीसीसीआई चीफ के नाते किया था.
बीसीसीआई की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज़ से इस बात की पुष्टि की कि भारत आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के साथ डे-नाइट टेस्ट खेलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच एडीलेड में खेला जा सकता है.
यह विदेशी जमीं पर भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अनुरोध के बावजूद 2018-19 में भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम ने एडीलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया था. इसके पीछे टीम ने अनुभव की कमी का हवाला दिया था.
इसी के साथ बांग्लादेश के बाद अब भारतीय टीम घरेलू मैदान पर इंग्लैड के साथ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. इस बात की भी पुष्टि बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज़ से की. भारत ने अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था और इस मुकाबले में टीम ने आसान जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें
Ranji Trophy: क्वार्टर फाइनल के लिए आठ टीमें पक्की, जानिए किस टीम का मुकाबला किस टीम से होगा
महज कुछ मैचों में बुमराह के खराब प्रदर्शन से उन पर सवाल नहीं उठाया जा सकता- शमी