BCCI से किया जा रहा है आग्रह, कोरोना मामलों को बढ़ता देख लोग कर रहे हैं IPL को रद्द करने की मांग
सीएसके के सदस्यों के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने की खबर ने कई व्यक्तियों के मन में भय पैदा कर दिया है और कई ने इसमें शामिल जोखिम के कारण टूर्नामेंट पर भी सवाल उठाया है.
बीसीसीआई ने शनिवार को सीएसके के कई सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल 2020 के कार्यक्रम की घोषणा में देरी की. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि 13 मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए और सभी को आइसोलेशन में रखा गया है. यहां बोर्ड ने किसी भी व्यक्ति का नाम लेने से इंकार किया.
प्रेस रिलीज में ये भी कहा गया है कि, दो नाम जिन्हें कोरोना हुआ है वो हैं ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर. यह खबर कई प्रशंसकों के साथ-साथ आयोजकों के लिए भी बहुत बड़ा झटका थी, जो कई समय के बाद आईपीएल 2020 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
सीएसके के सदस्यों के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने की खबर ने कई व्यक्तियों के मन में भय पैदा कर दिया है और कई ने इसमें शामिल जोखिम के कारण टूर्नामेंट पर भी सवाल उठाया है. मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता रवि नायर ने भी बीसीसीआई अधिकारियों को इस साल के आईपीएल को रद्द करने के लिए कहा है.
उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों को 5-पेज का कानूनी नोटिस भेजा है, जो इस समय लीग की मेजबानी करने के बोर्ड के कदम पर सवाल उठा रहे हैं जहां संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना का आयोजन होना है. उन्होंने कहा कि, "एक क्रिकेट प्रेमी के रूप में, मुझे शर्म आती है कि हमारी भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि यूएई इस सीजन में आईपीएल खेलने के लिए फिट है. जब संयुक्त अरब अमीरात में हर रोज 490 मामले आ रहे हैं.''
उन्होंने अपने नोटिस में पीएम मोदी का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि हम अपने क्रिकेटर्स की रक्षा नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें इस वायरस के और करीब लेकर जा रहे हैं.
नायर ने महामारी के मद्देनजर टी20 विश्व कप 2020 का उदाहरण भी दिया. उन्होंने तर्क दिया कि अगर बीसीसीआई ने आईसीसी के कदमों का पालन किया तो आईपीएल 2020 का भी आजोन बाद में किया जा सकता है.