बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने दिया इस्तीफा, कहा- स्टेट एसोसिएशन पर करना चाहता हूं फोकस
वर्मा को पिछले साल 23 अक्टूबर को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष बनाया गया था. जबकि सौरभ गांगुली को अध्यक्ष. वर्मा अब उत्तराघंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में सेक्रेटरी का पद संभालेंगे.
नई दिल्ली: महिम वर्मा ने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अब अपने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन यानी की उत्तराघंड का चार्ज ले लिया है. यहां वो सेक्रेटरी के पद पर होंगे. बीसीसीआई उनके इस्तीफे पर आधिकारिक रूप से तब फैसला लेगा जब इसका नियमित कामकाज मुंबई स्थित मुख्यालय में शुरू होगा. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि वर्मा ने अपना त्याग पत्र को बोर्ड को भेज दिया है. वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव भी रह चुके हैं.
एक स्टेट एसोसिएशन से संबद्ध अधिकारी ने कहा कि वर्मा के फैसले ने एक बार फिर लोढ़ा पैनल की रिपोर्ट के साथ मुद्दों को उजागर किया है.
अधिकारी ने कहा, " इसने लोढ़ा रिपोर्ट की कई दिक्कतों में से एक को उजागर किया है. उपाध्यक्ष का कार्यकाल एक पदाधिकारी के कार्यकाल के रूप में माना जाता है और फिर भी अध्यक्ष के अधिकारविहीन होने तक इंतजार करने के अलावा और कोई वास्तविक अधिकार नहीं है."
वर्मा को पिछले साल 23 अक्टूबर को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष बनाया गया था. जबकि सौरभ गांगुली को अध्यक्ष, जय शाह को सचिव, जयेश जॉर्ज को सह सचिव और बृजेश पटेल को आईपीएल चेयरमैन चुना गया था.