विराट और रवि शास्त्री के साथ इन क्रिकेटर्स ने कोरोना पर दिए पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की
पीएम मोदी के कोरोना पर दिए गए भाषण को देखते हुए सभी क्रिकेटर्स ने देशवासियों से अपील की और कहा कि वो पीएम मोदी के इस मैसेज का पालन करें और सुरक्षित रहें.
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना भाषण की तारीफ की. कल पीएम मोदी ने रात को 8 बजे लाइव आकर सभी देशवासियों को ये मैसेज दिया था कि कोरोना से बचने के लिए सभी को कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए तो वहीं कुछ हफ्तों के लिए घर से निकलना बंद कर देना चाहिए. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 22 मार्च को सुबह से शाम तक जनता कर्फ्यू लगेगा जहां किसी को भी उस दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है. इसी को देखते हुए अब विराट ने कहा कि है हमें पीएम मोदी के इस मैसेज का पालन करना चाहिए. सावधान रहे और सतर्क रहे और एक साथ मिलकर कोरोना का सामना करें.
Be alert, attentive and aware to combat the threat posed by the Covid 19. We, as responsible citizens, need to adhere to the norms put in place for our safety as announced by our Honourable Prime Minister Shri @NarendraModi ji. #IndiaFightsCorona
— Virat Kohli (@imVkohli) March 19, 2020
इसके बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी लोगों से अपील की और कहा कि, पीएम मोदी के साथ सभी को एक साथ आना चाहिए और 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें.
Let’s join hands with our PM @narendramodi and observe #JantaCurfew on March 22 from 7 am to 9 pm IST. We need to exhibit utmost restraint as a nation #IndiaFightsCorona @PMOIndia pic.twitter.com/81ZhyOFZng
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) March 19, 2020
आर अश्विन ने भी कहा कि, विश्वास करें या न करें लेकिन इतने करोड़ आबादी वाली इस देश को पीएम मोदी का मैसेज समझना होगा.
Believe it or not, a country like ours with a billion people needed to hear what our pm @narendramodi ji just said, not all of them are privileged enough to have access to information. #jantacurfew #CoronavirusOutbreakindia
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) March 19, 2020
ओपनर शिखर धवन ने कहा कि, पीएम मोदी ने 22 मार्च को सभी से ये गुजारिश की है कि वो घर पर रहे और इसका पालन करें. आप सभी इस दौरान सुरक्षि रहें और अपना ख्याल रखें.
Our respected PM @narendramodi Ji has requested all to adhere to the Janta Curfew on 22nd March by staying home. Stay safe you all and take care ????@PMOIndia #JantaCurfew #IndiaFightsCorona
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 19, 2020
अपने 30 मिनट के भाषण में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से इस वायरस को हराने के अपील की और कहा कि सतर्कता को अपनाकर ही इस वायरस को हराया जा सकता है.